बिमारी से परेशान युवक ने पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाई
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी के थाना गुडम्बा क्षेत्र के मायापुरी कालोनी से एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है, मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को देर रात निलम शर्मा पत्नी वेद रतन शर्मा निवासिनी मायापुरी कालोनी ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि उसके पति वेद रतन शर्मा (35) जो की लकड़ी का काम करते थे, जिन्हें बचपन से ही दौरा आने की बीमारी थी। उसके दोनों बच्चे मायके में रहते हैं। 17 अगस्त की शाम को वह मुन्शी पुलिया से अपनी नौकरी से वापस आते समय अपने मायके (गुडम्बा) से अपने बेटे को लेकर, घर पर वापस आयी तो देखा कि अन्दर से दरवाजा बन्द था, गेट खोलकर जब अन्दर गई तो देखा उसके पति वेद रतन शर्मा ने पंखे से दपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उनका शव लटका हुआ है। आस पास के लोगों की मदद से शव को उतार कर रखा है। पडोसियों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरिक्षक त्रिविक्रम सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी निरिक्षक नीतिश कुमारश्रीवास्तव ने बताया की युवक को बचपन से ही दौरा आने की बीमारी थी।जिसके चलते वह कई दिनों से परेशानं चल रहा था और तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी ।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कु छ कहा जा सकता है।