ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी के थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र से रफतार का कहर देखने में आया, जहॉ अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिन्हें आस पास के लोगों की मदद से इलाज के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 17 सितम्बर को पीडित सैयद मोहम्मद मोत्तर रिजवी निवासी फ्लैट-304 यूनिटी प्लाजा, दुगार्देवी मार्ग, मेहताबगंज, थाना ठाकुरगंज लखनऊ द्वारा थाना विभूतिखण्ड पर लिखित सुचना दी कि वादी के भाइर् सैयद मोहम्मद अम्बर रिजवी (53 ) जो जिला उद्योग केन्द्र बाराबंकी में असिसटेंट मैनेजर के पद परनियुक्त थे। जो बाराबंकी से अपनी मोटरसाईकिल सं० यूपी 32 एलक्यू 9622 (हाण्डा शाइन) से वापस लखनऊआई)जी पी में विभागीय कार्यक्रम मैं भाग लेने आ रहे थे, तभी कमता ओवरब््िराज के पास अवध बस डिपो के सामने पहंचे ही थे कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा उसके भाई की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया, जिससे उसके भाई गंभीररूप से घायल हो गये व उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, जिन्हें आस पास के लोगों की मदद से इलाज डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी निरिक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार कि मौत हो गई है।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कु छ कहा जा सकता है।