रायबरेली – मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा श्री रवीन्द्र विक्रम सिंह, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय रायबरेली के दिशा-निर्देशन में जनपद दीवानी न्यायालय के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रातः 10.30 बजे भारत के 72वें संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय, रायबरेली में प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय द्वारा न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्य की शपथ दिलाई गई।शपथ दिलाने के उपरांत मा0 प्रधान न्यायाधीश द्वारा संविधान दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि 26 नवम्बर का दिन सभी भारतवासियों के लिए अत्यंत गर्व का दिन है सभी भारतवासियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन इस प्रकार से करना चाहिए कि भारत को अग्रणी देश बनाया जा सके। मा0 प्रधान न्यायाधीश द्वारा सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। शपथ ग्रहण समारोह में अपर जनपद न्यायाधीश जैंगम उद्दीन, अरुण कुमार मल्ल, विनोद कुमार वर्णवाल, हीरालाल व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पी रानी, सुमित कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।