ओ एन सरोज ब्यूरोचीफ
ख़बर दृष्टिकोण
बाराबंकी
स्वच्छता ही सेवा नया संकल्प-स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता अभियान 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक कार्यक्रम का शुभारंभ आज नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार तत्वावधान में आज मोहन लाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बाराबंकी में सिंगल यूज प्लास्टिक – कचरा एकत्रीकरण एवम साफ सफ़ाई कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा मंडल छात्राओं एवम सीबीओ बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट टीम के सहयोग से किया गया। इसमें सभी ने स्वेच्छा से प्रतिभाग किया । सम्पूर्ण कॉलेज परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक तथा कचरा को सामूहिक रूप से एकत्रित कर निस्तारण किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ एच. एन. चौधरी, एनएसएस प्रभारी पंकज पटवा तथा सहयोगी सीबीओ बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल, नेहरू युवा केन्द्र अकाउंटेंट अशिवनी शर्मा, ने अपने अपने स्वच्छता संबंधी विचार रखे। डा चौधरी ने गांधी जी के विचार और स्वच्छता जीवन पर विस्तृत जानकारी दी और अपने आसपास साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने और अपनी सामाजिक भूमिका निभाने और जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर सदानंद वर्मा, सुरजीत चौहान, नीलम शर्मा, शिवी वर्मा, अंजना, दीपिका वर्मा, तन्या वर्मा, अर्चना मौर्या तथा मैसर जहां सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।