मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के नंदौली व रामदासपुर गांव में स्थित झील में बाहरी लोगो को हुये मत्स्य पालन के पट्टो को निरस्त करने की मांग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है,गुरूवार को दोनो ग्रामो के प्रधानो समेत दर्जनो ग्रामीणो ने मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब से मिलकर शिकायत करते हुये बताया 15जुलाई को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पट्टा खारिज करने के उनके आदेश के बारह दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी,उल्टा पट्टा धारको से प्रभावित होकर राजस्व टीम बुद्ववार को झील की पैमाईश कर कब्जा दिलाने पहुंच गयी थी।जानकारी होने पर दोनो गांव के सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो राजस्व टीम उल्टे पांव लौट गयी थी,जिसके बाद ग्रामीणो धरने पर बैठ गयें थे।मंडलायुक्त डा० रोशन जैकब ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये तहसील अफसरो को अपने कार्यालय में तलब किया है।नंदौली प्रधान रीना सिहं समेत ग्रामीणो ने बताया नियमो को दरकिनार कर झील में हुये पट्टे निरस्त नही किये गये तो दोनो गांवो के ग्रामीणो के साथ तहसील में आमरण अनशन पर बैठा जायेगा।
तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणो ने समाप्त किया था धरना…
नंदौली व रामदासपुर झील प्रकरण में प्रधानो समेत सैकड़ो ग्रामीणो के देर रात तक धरने पर बैठे होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुयी तो हड़कम्प मचा गया,जिसके बाद तहसीलदार आनन्द तिवारी निगोहां पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर मान-मनौव्वल कर ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत कराया ओर बिना उनके सहमति के झील की पैमाईश ना कराये जाने का आश्वासन दिया।जिसके बाद प्रधानो समेत ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।