Breaking News

आज पूरे मुल्क में मनाई जायेगी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

 

 

ईद मिलादुन्नबी पर दें आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम, पूरे मुल्क में आज निकाली जाएगी जुलूस

 

खबर दृष्टिकोण ब्यूरो जुम्मन अली

 

कुशीनगर। ईद-ए-मिलाद उन नबी मुस्लिम समुदाय में मनाया जाने वाला खास पर्व है। मिलाद-उल-नबी या ईद उल मिलादुन्नबी का उत्सव आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

आज के दिन लोग पैगंबर मुहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं। 4 सितंबर 2024 को भारत में रबीउल अव्वल का चांद नजर आया। चांद का दीदार होने के बाद रबीउल अव्वल माह की शुरुआत हो गई। इसके बाद 16 सितंबर 2024 को अकीदत के साथ हजरत मुहम्मद की विलादत (पैदाइश) ईद मिलादुन्नबी के पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोग ईद मिलादुन्नबी की निकलने वाले जुलूस को लेकर बेहद ही उत्साहित है। कुशीनगर, उत्तर प्रदेश पूरे भारत सहित दुनियाभर मुल्क में ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर है।

        ईद मिलादुन्नबी को लेकर पकहा लुकपुर नूरी मस्जिद एकता कमेटी के तरफ से पर आवाम से विशेष अपील किया गया है। उन्होंने कहा कि जुलूसे मोहम्मदी मे जो भी लोग शामिल होते हैं उन्हें चाहिए कि हम मुबारकबाद देते हुए नबी पर दरूदो सलाम पढ़ते हुए हाथों में इस्लामी परचम के साथ हमारे मुल्क हिंदुस्तान का प्यारा तिरंगा भी हो। जुलूसे मोहम्मदी में अपने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा हमारे जुबाँ से निकले और जहां भी हिंदू भाइयों का मंदिर पड़े प्यार और मोहब्बत से शांति का संदेश जो मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने दिया है उसको देते हुए आगे बढ़ो ताकि सनातन धर्मी कहें कि देखो पैगंबर इस्लाम के मानने वालों का यह काफिला जा रहा। देश-विदेश में क्या हो रहा है उस पर कोई टीका टिप्पणी या नारेबाजी जुलूस में कतई ना करें। इस मौके पर जनपद के मदरसा जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स मदरसा के प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने ईद मिलादुन्नबी पर सभी देशवासियों को मुबारकबाद पेश की।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!