संवाददाता अमरेंद्र यादव
रायबरेली। आज रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन एमसीएफ रायबरेली द्वारा 1968 की हड़ताल में आज ही के दिन पठानकोट में मारे गए साथियों के याद में गेट नंबर 2 पर शहीदों की चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया और शहीदी दिवस के रुप में मनाया न्यूनतम वेतनमान, काम के घंटे तथा बोनस इत्यादि विषयों पर हो रहे धरने पर पुलिस की गोलियों से छलनी हुए साथियों को याद करते हुए रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के कार्यवाहक महामंत्री बलिराम यादव जी ने बताया शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थी और 4 साथी फिरोजपुर मंडल के पठानकोट सबडिवीजन में शहीद हो गए थे आज का दिन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है आज का दिन साथियों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है उपरोक्त कार्यक्रम में रोहित मिश्रा अभिनंदन सिंह अमित राज अमित कुमार अभिषेक आलोक शुक्ला अनुपम मिश्रा इंदर लाल मीना चंद्र प्रकाश पांडे दीपक तिवारी अभय सिंह इत्यादि शामिल रहे