Breaking News

प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न हुई

 

 

खबर दृष्टिकोण तौहीद मंसूरी

 

पत्रकार साथी शमशाद के फार्म हाउस पिपरिया धनी में शिवम राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

 

मोहम्मदी-खीरी। प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक पत्रकार साथी शमशाद के फार्म हाउस पिपरिया धनी में शिवम राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मित से प्रस्ताव पास हुआ कि जो सदस्य लगातार तीन बैठको में अनुपस्थित रहेगा उसे तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया जायेगा। शहवाज सिद्दीकी ने सुझाव दिया कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फैले भ्रष्टाचार की खबरो को सभी साथी प्रमुखता के साथ प्रकाशित करें ताकि जो गरीब व्यक्ति इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आता है उसका ठीक ढंग से इलाज हो सके। तौहीद मंसूरी ने कहा कि नगर में आवारा गौवंशो की तादाद बढ़ती जा रही जिनसे आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते और लोग इन हादसो में अपनी जान भी गवा देते है हम सबको जिम्मेदार अधिकारियो से वार्ता कर ऐसे गौवंशो को पकड़ कर गौशालाओ में पहुंचाया जाए। तनवीर सिद्दीकी ने कहा कि नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार एवं वोटो की राजनीति के चलते नगर को जल भराव और जाम की समस्या से जूझना पड़ता है वही नगर के मोहल्ला सरैया मण्डी की स्थिति तो और भी दयनीय है इस मोहल्ले में ज्यादातर मजदूरी पेशा व्यक्ति ही रहते है जो इस भीषण गन्दगी के कारण फैलने वाले संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान तक गवा देते है। हमे ऐसे स्थानो को चिन्हित कर खबरो का प्रकाशन करना चाहिए ताकि पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष सरैया वासियो को नगर पालिका की उदासीनता के बदला अपनी जान देकर न चुकाना पड़े। मो0 इलियास ने कहा कि तहसील क्षेत्र में कई मानकविहीन अस्पताल प्रशासन से सांठ-गांठ कर चल रहे है हमे इन अस्पताल के समचारो को भी प्रमुखता के साथ प्रकाशित करना चाहिए वही नगर में कई ऐसे मेडिकल स्टोर है जो नशीली दवाओ को बिना किसी डाक्टर के पर्चे के बच्चो को दे देते है ऐसे मेडिकल स्टोर के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से विमल सिंह, हरीश चन्द्र सिंह, रियासत अली छोटे, जाकिर अली, सिदाकत मंसूरी, अश्वनी राजपूत, फिरोज मंसूरी, अमित कुशवाहा, शादाब खां, अर्जुन राठौर, असलम रज़ा, शारिब मंसूरी, बब्ली, शमशाद, शुभम, जसवन्त सिंह, वाहिद अली, विनीत सिंह, अनुज कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!