संवाददाता रघुनाथ सिंह खबर दृष्टिकोण लखनऊ
दोनों मासूम बच्चियों को आई. सी. यू से वार्ड में किया गया शिफ्ट।
पीजीआई में पहली बार रोबोट से ऑपरेशन के 24 घण्टे बाद शनिवार को दोनों मासूम बच्चियों को आईसीयू से सामान्य वार्ड में कर दिया गया है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ. बंसन्त कुमार, डॉ. अंकुर मंडेलिया और डॉ. विजय उपाध्याय की टीम ने शनिवार सुबह वार्ड का निरीक्षण कर दोनों मासूमों की सेहत का जायजा लिया।
शुक्रवार को संस्थान के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. बसंत कुमार की टीम ने किया था। रोबोट से बच्चों का ऑपरेशन करने वाला पीजीआई पहला संस्थान बन गया है।
डॉ. बसंत कुमार बताते हैं कि सोनभद्र जिले की निवासी साढ़े तीन साल की मासूम सिद्धिक्षा को जन्मजात बीमारी पित्त की थैली में गांठ से पीड़ित थी। इस बीमारी को चिकित्सा विज्ञान में (कोलोडेकल सिस्ट) कहते हैं। जबकि दूसरी झांसी निवासी पांच साल की परी के खाने की नली में रुकावट थी। इस बीमारी को चिकित्सा विज्ञान में (एक्लीजिया कार्डिया) कहते हैं। डॉ. बसंत ने बताया कि दोनों मासूम की सेहत में सुधार है। यह परिजनों से बातचीत कर रही हैं।