खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी:- क्षेत्र के कस्बा बरवर स्थिति देवि स्थान प्रांगण में रामचरितमानस अखण्ड पाठ के साथ शुरुआत कर शनिदेव का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया, राम चरित मानस पाठ के साथ कन्या भोज, व भंडारा किया गया नगर पंचायत बरवर के देवीस्थान मंदिर प्रांगण में शनि देव मंदिर की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का सफलतम एक वर्ष पूर्ण हुआ इस अवसर पर शनि देव प्रबंध समिति के द्वारा विधिवत कार्यक्रम किये गये जिसमें एडवोकेट धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, विनोद कुमार चिल्ड्रन’एस एकेडमी के प्रबंधक नितिन द्विवेदी सुभाष पांडे प्रवीण दीक्षित सतपाल कुशवाहा गरीबदास सोनी बीरबल कुशवाहा रघुवीर कुशवाहा प्रशांत कुमार राजेश गुप्ता विपिन गुप्ता सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे
