वृक्षों के संरक्षण की ली शपथ। आम,नीम, पीपल लगाकर ग्रामीणों को दिया संदेश ग्रीन ब्रिगेड में शामिल हुए 240 बच्चे
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता अजीत कुमार सिंह।
उन्नाव।उन्नाव जनपद को हरा और स्वच्छ बनाने को शिक्षकों ने सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप और शिक्षक प्रदीप के साथ मिलकर धरातल पर जोर पकड़ा हुआ है। प्रत्येक ब्लॉक के 5 विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों सहित ग्रीन ब्रिगेड का निर्माण हो रहा है। अभिभावकों, ग्राम प्रधान एवम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं जिसमें सभी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं।
बीघापुर के ही यूपीएस पिपरासर भागू खेड़ा में शिक्षिका ज्योत्सना ने किरन, रचना, रोहन और अनुराग को प्रीसियस, खुशी, लक्ष्मी, सोनम, आयुष को जेंटल और गुड़िया, हिमांशी, निखिल और आयुषी को पीस ग्रीन ब्रिगेड में शामिल कर पौधे रोपित करवाए तो वहीं पृथ्वीखेडा की इंचार्ज शिक्षिका रुचि वर्मा ने ग्रामीणों सहित बच्चों को बैज लगाकर उनमें पेड़ो के प्रति मैत्री भाव उत्पन्न करने की कोशिश की। अभिभावकों में शांति, मुन्नी देवी और राजेश आदि रहे।
औरास के बघौड़ा में प्र शि संदीप के साथ मिलकर सहायक देवानंद,अर्चना और ज्योति ने विद्यालय में बच्चों समेत आम, अमरूप, नींबू समेत सौ पौधे रोपित किए। ग्रीन ब्रिगेड को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी। कंपोजिट अदौरा में हैदर अब्बास ने बच्चों संग वृक्षारोपण किया और बच्चों को आंगन में एक पौधा लगाकर अगले दिन विद्यालय आने का संदेश दिया। शिक्षकों सहित बच्चों ने वृक्षों के संरक्षण की शपथ ली। गांगन में ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव से जुड़कर ग्राम प्रधान बुद्धीलाल और पूर्व प्रधान राकेश कुमार ने छायादार वृक्ष लगाए। इंचार्ज मनीष ने ग्राम वासियों को श्वास हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम का संदेश दिया।
नवाबगंज के जैतीपुर प्रथम में शिक्षिका मीनू ने ग्रीन और क्लीन उन्नाव के तहत ग्राम शिक्षा समिति की बैठक की। अध्यक्ष धर्मवीर सहित नीतू, पप्पी, शीलम, मोनी,सोनम, राजदुलारी एवम विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। मीनू ने कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर है, अगर शुरुआत गांव से की जाएगी तो इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा और अपने आसपास व घरों में वृक्ष लगाएं और उसकी देखरेख करें।
सरोसी के अगेहरा में अनुज वर्मा व अमर दीप सिंह के नेतृत्व में बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड प्रीसियस, पीस और जेंटल का गठन हुआ। अनुज ने संदेश दिया कि हम सब मिलकर इस मुहिम में शामिल हों और अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के साथ अपनी धरती मां को बचा सके। ग्रीन ब्रिगेड में यश, शिवाकांत, विशाल, नैंसी, पूजा,अभिमन्यु, करन, सत्यम, कार्तिक निकुंज,अंशु,प्रियांशी, अंकित, अनुराग,खुशी के अलावा अभिभावक जागता, पिंकी, राजेश आदि ने संकल्प लिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
बीघापुर के बंधवा ओसियां में गरिमा गुप्ता ने बहुतायत में पौधे रोपे। 12 बच्चों को हस्तनिर्मित बैज लगाकर उन्हें ग्रीन ब्रिगेड में शामिल किया। बच्चों और अभिभावकों ने विद्यालय में पेड़ों के संरक्षण की शपथ ली। प्रीसियस ब्रिगेड में कामिनी, अभी, लविश, रत्नेश, जेंटल में आंचल, साक्षी, अमर, हिमांशी और पीस ग्रीन ब्रिगेड में दिव्या, छाया, राखी और दिव्यांशी रहीं।
बांगरमऊ के यूपीएस भिखारीपुर रूल्ल में अजय कुमार और स्टाफ के आत्म प्रकाश ने बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड में जानवी, आयुष, ओम, विनय, श्याम, फूलचंद्र, अभिषेक, करन, सोनाली, मनीषा, शिवानी और अजय को शामिल कर पौधे रोपित करवाते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
