Breaking News

हज़रत मोहम्मद मुस्तफा की विलादत जन्म दिवस की याद में GNRF फाउंडेशन द्वारा लगाया गया ब्लेड डोनेशन कैंप, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव शहर की जामा मस्जिद में ब्लेड डोनेशन कैंप लगाया गया। जिसमे GNRF फाउंडेशन की तरफ़ से हज़रत मोहम्मद की याद मदरसों के बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर ब्लेड डोनेशन किया है। बता दें कि GNRF फाउन्डेशन हर आपदा में जरूरतमंदो तक पहुंच कर GNRF टीम के यूवा मदद पहुंचाते है। मीडिया से बात चीत में GNRF फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद वसीक अत्तारी ने बताया की ये रबी उल अव्वल का महीना चल रहा है इस महीने में मुसलमानों के आख़िरी नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा का जन्म दिन है। इसको एक अलग अंदाज में मनाने के लिए हम लोगो ने ब्लेड डोनेशन कैंप लगाया है। यू तो हम लाइटिंग लगाते है जुलूस निकालते है। लेकीन एक और अच्छा काम जी उम्मत के काम आए देश वासियों के काम आए जो उनको चैन पहुचाए उनके चेहरों पर मुस्कान लाए। उनकी जान जो जा रही है उसमे उनकी मदद की जा सके। इन्ही को नज़र में रखते हुए आज हम लोगो ने ब्लेड डोनेशन कैंप उन्नाव की जामा मस्जिद में लगवाया है। इस मौके पर मुख्य रुप से उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट ने पहुंचे और रक्त दान कर रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया। साथ ही मौलाना असलम मदनी, उवैस खान, नियाज़ अहमद, अरशद जमाल आदि लोग इस ब्लेड डोनेशन कैंप में उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” कार्यक्रम में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सफीपुर विकास खंड सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!