महिला का पैर टुटा दो की हालत गंभीर ट्रामा रेफर , तहरीर पर कार्यवाई में जुटी पुलिस |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम 1 में बुधवार दोपहर मामूली विवाद पर पड़ोसी ने लोहे की रॉड से एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया और अपने परिवार के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी | बीचबचाव करने पहुंचा एक अन्य युवक भी घायल हो गया | स्थानीय लोगो ने हमले में घायल परिवार को लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने दो हालत गंभीर देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया वहीं कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम 1 रिक्शा कॉलोनी में पेशे से रिक्शा चालक राजाराम अपनी पत्नी किरण और बेटे दीपक के साथ रहते है वहीं पड़ोस में आरोपीगण मुकेश सिंह अपनी पत्नी प्रीति बेटा प्रिंशु एवं भतीजा भुट्टा के साथ रहता है | घायल किरण के मुताबिक पड़ोसी मुकेश एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी का बेटा प्रिंशु सीढ़ी मांगकर अपने घर ले गया था | बुधवार दोपहर समय उसके पति जब अपनी सीढ़ी लेने गए तो पड़ोसी आक्रोशित हो गए और एक साथ मिलकर उनके पति की पिटाई करने लगे पति को पीटता देख जब परिवारीजनों ने विरोध किया तो दबंग पड़ोसी लोहे की रॉड लेकर हमला कर दिए जिससे परिवारीजन बुरी तरह से घायल हो गए | पड़ोस में रहने वाला रियाज उर्फ बाबू ने बीचबचाव किया तो हमलावरों ने रॉड से उसके भी सर पर वार कर जख्मी कर दिया | जब स्थानीय लोगो ने विरोध किया तो हमलावर परिवार भाग खड़ा हुआ | वहीं स्थानीय लोगो ने ही मदद कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | अस्पताल में डॉक्टरों ने राजाराम और रियाज की गंभीर हालत देख ट्रामा रेफर कर दिया वहीं हमले में महिला के दोनों पैर टूट गए है | पीड़िता ने उपचार के बाद आशियाना थाने पर पहुँच लिखित शिकायत पुलिस से की है | इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मामला संज्ञान में आया है | घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है | पीड़िता की शिकायत पर मामले में जाँच कर कार्यवाई की जाएगी |