Breaking News

विद्युत उपखंड मिश्रित में नवागत जेई के आते ही चौपट हो गई विद्युत व्यवस्था

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित /सीतापुर । वर्तमान समय भीषण गर्मी पड़ रही है । ग्रामीण इलाकों में मच्छरों की आमद मलेरिया संक्रमण भी चल रहा है । यहां विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जेई समित कुमार का स्थानांतरण होने के बाद नवागत विद्युत जेई के आते ही ग्रामीण इलाकों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है । नवागत जेई की मनमानी कार्य शैली अभी से ही क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है । प्रदेश के मुख्य मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के आदेश जारी किए है । नवागत जेई के यहां ज्वाइन करते ही मुख्य मंत्री के हवा में उड़ गए है । ग्रामीण इलाकों के फीडरों में नाम मात्र की बिजली आपूर्ति की जा रही है । उसमें भी प्रत्येक दस मिनट पर ट्रिपिंग की जाती है । जिसले लोगों के विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे है । कहीं तेज हवा चलने से आपात विद्युत कटौती तो कहीं लोकल फाल्ट की समस्या बताकर अघोषित विद्युत कटौती प्रति दिन की जा रही है । रामकोट फीडर को दिन में नाम मात्र की विद्युत सप्लाई प्रदान की जा रही है । रात में भी हर दस मिनट पर ट्रिपिंग होती रहती है । जब कि फीडर पर लग भग पचास गांव पड़ते है । और दस हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता विद्युत समस्या से प्रभावित हो रहे है । आपको बता दे कि विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित से कस्बा मिश्रित , फूलपुर झरिया , रामकोट , कुतुबनगर , मछरेहटा सहित पांच फीडरों का संचालन हो रहा है । जिसमें लग भग एक लाख विद्युत उपभोक्ता प्रभावित हो रहे है । अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज व ट्रिपिंग के चलते किसानों की धान रोपाई नही हो पा रही है । बिना पानी के गन्ने की फसले सूख रही है । जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोष व्याप्त है । यहां के विद्युत उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते प्रदेश शासन के मंशानुरूप विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!