दुकान में जड़ा ताला
खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर।
कोतवाली क्षेत्र में शराब की दुकान को मोहल्ले से हटाने की मांग को लेकर रविवार सुबह मोहल्ले की आक्रोशित महिलाओं ने शराब की दुकान पर ताला जड़ जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारी ने महिलाओं के प्रदर्शन को शांत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिलाओं की माने तो पहले भी वे आबकारी सहित एसपी और डीएम से भी ठेके को आबादी के बीच से हटाए जाने को लेकर शिकायतें कर चुकी हैं।
रविवार सुबह घर के जेवर , अनाज ,बर्तन आदि गृहस्थी बेचकर शराब पीकर रोज मार पीट करने से परेशान दर्जनों महिलाओं ने कस्बे के इचौली मोहल्ले में संचालित सरकारी आबकारी ठेके पर पहुंची और ठेके पर ताला डाल हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ठेके को हटाए जाने के लिए जमकर हंगामा मचाया। बढ़ते हंगामे की सूचना पाकर आबकारी अधिकारी मौके पर पहुचे और विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को एक माह में ठेका स्थानांतरित करने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया।
कस्बे के मोहल्ला इचौली में आबादी के करीब स्थित सरकारी शराब ठेका होने से लोगों में बढ़ रही नशे की लत से परेशान दर्जनों महिलाओं ज्ञानवती,लक्ष्मी, पूनम,सुनीता,कल्ला कमला, पूजा, नेहा,रामकली सहित अन्य महिलाओं ने रविवार की सुबह करीब दस बजे शराब ठेके पहुंच हंगामा शुरू किया। बता दें सुबह जब ठेके का सेल्समैन दुर्गेश दुकान पहुंचा तो सेल्समेंन को देख मौजूद महिलाओं ने उसे भी डांट कर भगा दिया। सेल्समेंन ने महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना शराब ठेका संचालक रमाकांति को दी। संचालक ने आबकारी अधिकारी अरुण सिंह को इस बाबत पूरी जानकारी। आबकारी अधिकारी ने आरक्षी राजेंद्र प्रसाद को मौके पर स्थिति का जायजा लेने भेजा। उधर नशे के विरुद्ध महिलाओं के विरोध की सूचना मिलते ही समाजसेवी अतुल वर्मा समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और आबकारी अधिकारी अरुण सिंह से बात की। आबकारी अधिकारी अरुण ने आलाधिकारियों से बात कर एक माह मे ठेका स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने प्रदर्शन खत्म करते हुए ठेके का ताला खोला