खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। कस्बा व क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से सड़के धंस गई, लिंक मार्ग बह गए, हाइवे पर जगह जगह गड्ढे हो गए जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के ग्राम सरौरा खुर्द को जाने वाली सड़क तालाब में बह गई जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण राम औतार, सलीम, वीरेंद्र कुमार का कहना है पुलिया टूटी थी पुलिया के नीचे से पानी निकलता था जब भारी बारिश हुई तो पुलिया तालाब में बह गई उसके साथ करीब 8से 10 फिट सड़क भी तालाब में बह गई इससे हम लोगों को खेतों और अपने कार्य के लिए जाने के लिए अन्य रास्ते से चक्कर लगा के जाना पड़ रहा है। वहीं सिधौली मिश्रिख मार्ग पर कोनीघाट के पुराने चालू पुल के शुरुवात में सड़क धंस गई। लोगों का कहना है कि इससे किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। सड़क धंसते ही मौके पर पुलिस व दुकानदारों द्वारा पुल को दोनो तरफ से बंद कर दिया गया। जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया। कस्बे में भरी बारिश के कारण मोहल्ला संतनगर में नाले के किनारे पेड़ के बिजली के खंभों पर गिर जाने से चार खंभे छतिग्रस्त गए। एसडीओ अंकुर वर्मा ने बताया कि भरी बारिश के कारण चार बिजली के खंभे टूट गए जिन्हें बदलने का कार्य किया जा रहा है शीघ्र ही उस एरिया में बिजली बहाल हो जायेगी।