खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली के एलडीए कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को साइबर जालसाजों ने व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा एप्प माध्यम से शेयर में निवेश पर मुनाफे का लालच दे लाखो रूपये ठग लिए | जिसपर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है |
कृष्णा नगर कोतवाली इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी सेक्टर डी1 निवासी अजय कुमार जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी के अनुसार दो माह पूर्व बीती 02 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य उसे वाट्सऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करने का आफर मिला जिसका निवेश आईआईएफएल प्रो एप के माध्यम से किया जाना था, जिसमें जुडने पर मुझे उनके द्वारा प्रारम्भ में 5000 की धनराशि भी दी गई| पीड़ित के अनुसार उस ग्रुप मे शेयर मार्केट की सम्बन्धित बहुत सी जानकारिया दी जाती थी और कई अलग-अलग लोगो द्वारा आईपीओ में निवेश के माध्यम से हुए मुनाफे का जिक्र स्क्रीन साट के माध्य से किया जाता था इस झांसे में आकर पीड़ित ने 14 दिनों में कई बार में जालसाजों द्वारा दिए गए खाते में कुल 3,28,545 रुपये ट्रांसफर कर दिए | किन्तु जब पीड़ित ने मुनाफा होने के पश्चात एप से पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नही निकले जब इस बारे में जब पीड़ित ने वाट्सऐप माध्यम से बात की तो जालसाजों ने 02 अगस्त तक रुकने को बोला | समय बीत जाने के उपरांत भी पीड़ित को पैसा नहीं मिला | जिसपर पीड़ित ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराइ | पीड़ित युवक की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |