(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। तीन दिन पहले हैदराबाद से जिले में अपने घर वापस आ रहा युवा राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट से लापता हो गया। उसका अब तक कोई पता नहीं चला है। परिजन परेशान हैं। वहीं लखनऊ की सरोजनगर थाने की पुलिस युवक की तलाश में लगी हुई है। दरअसल जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर पट्टी गांव के मुन्ना राईन का पुत्र आफताब आलम 26 मई को हैदराबाद से वापस अपने गांव के लिए आ रहा था। आफताब हैदराबाद में वेलड़िग का काम करता है। हैदराबाद से लखनऊ के लिए उसने इंडियन एक्सप्रेस की फ्लाइट से रात 8. 55 बजे उड़ान भरी। यह फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर रात 10:55 पर टर्मिनल 3 पर लैंड की। आफताब ने इसके बाद अपनी पत्नी को रात 11:12 पर फोन कर बताया कि वह घर आ रहा है, कुछ देर बाद आफताब की पत्नी ने जब उसे कॉल किया तो आफताब का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उस रात से आज तक आफताब का घर वालों से कोई संपर्क नहीं हो सका है। परिवार के लोग रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं लग सका है। परिजनों ने इस संबंध में लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स CISF व इंडियन एक्सप्रेस एयरलाइंस के मैनेजर से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत कराया। एयरलाइंस के मैनेजर ने जांच कर बताया कि आफताब फ्लाइट से उतरकर बाहर गया है, उसके साथ एक ट्राली बैग भी है। सीआईएसएफ ने बताया यह केस पुलिस से संबंधित है। सीआईएसएफ एयरपोर्ट पर लगे सारे कैमरों की जांच सरोजिनी नगर थाने के साथ मिलकर करेगी। फिर परिजनों ने सरोजनी नगर के कोतवाल से संपर्क कर लिखित सूचना दी। इस मामले की जांच चौकी इंचार्ज एयरपोर्ट को मिली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है, और मोबाइल सीडीआर और सर्विलांस से आफताब की ट्रेस कर रही है। फिलहाल अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है, इसको लेकर परिजन काफी परेशान हैं।
