Breaking News

2 से 24 सितंबर तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ

गंगा चरण।

गोशाईगंज लखनऊ।कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 2 से आरंभ होकर 24 सितंबर तक लखनऊ के सभी विकास खंडों में चलेगा। गोसाईगंज में इस कार्य के लिए 250 टीमें कार्यरत होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक टीम में 1 महिला (आशा) 1 पुरुष और 50 सुपरवाइजर के माध्यम से घर घर जाकर कुष्ठ रोग के मरीजों को खोज रही है ।अभी तक 2 मरीज पाए जाते की बात सामने आई है ।जो समाज में छिपे थे उनको टीम के द्वारा खोज कर निकाला गया है। कुष्ठ रोगियों के प्रमुख लक्षण त्वचा पर दाग/ धब्बे जिनमे आंशिक या पूर्ण रूप से सुन्न होना,कोहनी ,घुटने या टखने में दर्द और झनझनाहट, गरम या ठंडे का अहसास होना,हथेली अथवा पैर के तलवे या दोनो में सुन्न , हाथ अथवा पैर दोनो में सुन्न ,किसी भी वस्तु को हाथो से पकड़ने वा उठाने पर कमजोरी महसूस होना या उठाने पर छूट जाना,चलते समय जूते या चप्पल निकल जाना,हाथ अथवा पैर की उंगलियों में झनझनाहट ,शरीर में कही नसे मोटी महसू होना है।यह यह जानकारी गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार पांडेय द्वारा दी गई। इसकी मांनिटरिंग सीधे प्रमुख सचिव कर रहे है। कार्यक्रम नोडल ऑफिसर डॉक्टर जयंत यादव , हीरा लाल नॉन मेडिकल सुपरवाइजर, अनिल कुमार राय नॉन मेडिकल असिस्टेंट और छोटे लाल पैरामेडिकल वर्कर के द्वारा संचालित किया जा रहा है

About Author@kd

Check Also

कांवरिया मंडल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज। निगोहां में सोमवार को कांवरिया मंडल के द्वारा विशाल भंडारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!