खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोशाईगंज लखनऊ। बिजली उपभोक्ता ने गोसाईगंज पावर हाउस पर अपनी शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में खंभे से खराबी होने के कारण बिजली नहीं मिलने की बात कही गई थी। बिजली उपभोक्ता नीतू यादव के अनुसार उनकी ओर से चार बार शिकायत की गई लेकिन पावर हाउस पर नियुक्त एस डी ओ,जे ई ,या किसी लाइन मैन ने उसे सुधाने की आवश्यकता नहीं समझी। इसके पीछे क्या कारण है यह बात तो पावर हाउस के कर्मचारी ही जान सकते हैं लेकिन उन्ही के कारण उपभोक्ता को परेशानी उठानी पड़ी।इस बात की निंदा हर सुनने वाला कर रहा है।