ड्रग स्मगलिंग मे छात्रा को बताया अरेस्ट।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली में क्षेत्र में रहने वाली एक बीटेक की छात्रा के पिता को साइबर अपराधियों ने
दो घण्टे डिजिटल अरेस्ट कर ,हजारों रुपए की ठगी कर लिया।छात्रा की मॉ ने बेटी के कालेज मे फोन किया तो बिटिया कालेज मे सही सलामत थी। साइबर ठगी होने का अहसास होने पर,पीजीआई कोतवाली पुलिस को दी।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 5 वृन्दावन योजना ,तेलीबाग लखनऊ में पुरुषोत्तम गुप्ता परिवार के साथ रहते है।इनकी बेटी वैष्वणी एक निजी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रही है।पुरुषोत्तम ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे, ब्यक्तिगत व्हाट्सएप नम्बर पर पुलिस अधिकारी की डीपी लगे नंबर से काल आई, फोन करने वाले ने बेटी वैष्वणी का नाम लेते हुए कहा कि तुम उसके पिता बोल रहे हो, तो अपने आस पास से सभी को हटा दो,और एक कमरे मे अकेले कुर्सी पर बैठ जाओ।इसके बाद उसने कहा कि वैष्वणी और उसकी सहेली को स्कूल जाते समय पुलिस टीम ने स्मैक के साथ अरेस्ट लिया है। उसकी सहेली स्मैक स्मगलर है, और वैष्वणी उसके साथ रहती है। तुम उसे छुडवाना चाहते हो तो पैसे भेजे दो। जालसाज के दबाव मे आकर पुरुषोत्म गुप्ता ने दस हजार रुपए आंनलाईन भेज दिया। यह बात दरवाजे के पीछे खड़ी वैष्णवी की मां ने सुन लिया, और उसने तुरन्त बेटी के कालेज फोन किया,बेटी कालेज मे ठीक थी।तब समझ मे आया कि वह साइबर ठग था। और काल पाकिस्तान की थी। इसके बाद कालर पाकिस्तान के नंबरों से कई बार-बार फोन करता रहा । जिसकी शिकायत पीडित ने साइबर क्राइम सेल समेत स्थानीय पुलिस से की।