खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक किरायेदार ने मकान में टू लेट का बोर्ड लगा देख मकान किराये पर लिया और बिना पैसा दिए मकान से चोरी कर फरार हो गया | जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस जाँच के नाम पर पीड़ित को टरकाती रही और तीन माह बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है|
कानपुर रोड एलडीए कालोनी सेक्टर सी निवासी राघवेन्द्र मिश्र के मुताबिक उनका एक भवन सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के टीपी नगर भवन संख्या 118-एस के स्वामी है | पीड़ित के मुताबिक उन्होंने अपने मकान के हिस्से को किराये पर देने के लिए टू लेट का बोर्ड लगा रखा था जिसे देख उनके नंबर पर काल आया कालर ने अपना परिचय पुष्पक अरोड़ा उर्फ़ शनि बताया और मकान को किराये पर लेने के लिए कहा जोकि दस हजार रूपये प्रतिमाह पर तय हुआ उसने ऑनलाइन उनके बेटे के नंबर पर दो हजार रूपये एडवांश भेज दिए | एक मई को वह बिना पूरा किराया दिए उस भवन में अपने परिवार के सदस्यों संग पूजा पाठ कराया इस दौरान जब उन्होंने अपना किराया माँगा तो एक दो दिन में देने की बात कह भवन में ताला लगा चला गया |जिसमे उनका छ कुर्सी,दो मेज,एक पंखा,एक वाटर कूलर जार रखा हुआ था | इस बिच उन्होंने उसके नम्बरों पर कई बार काल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया | इस बिच वह एक दो बार मकान पर आया लेकिन सामान को वापस नहीं किया | शक होने पर जब भवन स्वामी ने पडोसी की छत से अपने छत पर उतर कर देखा तो मकान का सारा सामान गायब था | पीड़ित का आरोप है कि उसने बीते 18 मई को टीपी नगर चौकी पर लिखित शिकायत किया था लेकिन उसे जाँच के नाम पर टरका दिया गया | घटना के लगभग तीन माह बाद पीड़ित भवन स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
