खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा जालौन मामला कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना निवासी अजय यादव पुत्र श्री राम यादव निवासी बबीना उम्र 27 वर्ष अपनी बाइक से कदौरा की और जा रहा था अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गई युवक को अचेत अवस्था में देख राहगीरों ने कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहा से कुछ उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया दूसरा
मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर का अनिल कुमार पुत्र हेतराम अपने गांव से आवास की बैठक सभा में जमरेही जा रहा था तभी तेज रफ्तार आ रही क्लूजर गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी यह मामला लोदीपुर और कमरेही के बीच की घटना है टक्कर लगते ही बाइक सवार रोड पर गिर गया तभी पीछे से आ रहे सुखविंदर पाल ने घायल को कदौरा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने ट्उपचार किया और हालात को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायल के परिजनों द्वारा बताया गया थाने में शिकायती पत्र दे दिया है और क्लूजर गाड़ी भी कदौरा थाने में बंद है वही कदौरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने बताया सूचना मिल चुकी है परिजनों की सूचना के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी



