Breaking News

फैब्रीकेटर्स की लापरवाही से निर्माणाधीन मकान की सौंदयर्ता हुई ख़राब पैसे न मिलने पर दे रहा है जानमाल की धमकी |

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में ग्रिल खिड़की का ठेका लेने वाले फैब्रीकेटर्स की लापरवाही से मकान के सौंदयर्ता ख़राब हो गया और काम को पूरा करने के बजाये उल्टे अपने क्लाइंट पर दबाव बना पैसे की मांग कर रहा है और पैसा न मिलने पर जानमाल की धमकी दे रहा है | पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

 

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के पंडित खेड़ा जयपुरिया स्कूल निकट घनश्याम मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है उन्होंने राजाजीपुरम निवासी फैब्रीकेटर्स औसाफ खान कोvमकान में स्टील का गेट, रेलिंग व खिड़कियो की ग्रिल बनाने का काम दिया था | इसमें खिड़कियो की ग्रिल में सभी ग्रिल नाप से छोटी करके औसाफ ने खराब कर दी और मेरे विरोध करने पर उन्हें काटकर वेल्डिंग कर दी जिससे वह पहले से ज्यादा खराब हो गई। मेरे पूरे मकान में औसाफ ने स्टील का करीब साढ़े पांच लाख का कार्य किया है। जिसमें रुपये 70 हजार खिड़कियो की ग्रिल बनायी है। इसमें अबतक 48 हजार रुपये वह दे चुके है | पीड़ित के मुताबिक जब उन्होंने औसाफ से कहा कि ग्रिल सही कर दो और बचे पैसे ले जाओ तो वह जबरजस्ती पैसे मांग कर डराने धमकाने लगा और भद्दी भद्दी गालियां दी | जिसपर पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर में लिखित शिकायत की | शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत धमकी व गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!