ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के हरिवंशखेड़ा निवासी प्रेमचन्द्र ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया वो अपने गांव की मोड़ पर पान की गुमटी चलाकर उससे होने वाली कमाई से अपने परिवार के लिये रोटी का जुगाड़ करते है,बीते बुधवार की देर रात बैखोफ चोरो ने गुमटी का ताला तोड़कर 2600रूपये नगद व सामान चुरा ले गये।गुरुवार की सुबह वो गुमटी खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गये.जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी.तब जाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।