(भाकियू धर्मेन्द्र सिंह गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिलाधिकारी को सौपेगे ज्ञापन,कहा अधिग्रहण के नाम पर लोगो के आशियानो को टूटने नही देगे)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।अवध विहार योजना के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभाओ अहिमामऊ,सरसवां व हरिहरपुर गांवों में फौजी परिवारों और मध्यमवर्गीय परिवारों के बने घरों को अवैध बताकर गिराने समेत किसानो की जमीनो को कब्जे में लेने के लिये अधिग्रहण के नाम पर अवध बिहार योजना के अधिकारियो की मनमामी से नाराज भाकियू धर्मेन्द्र गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मन्द्र सिंह ने चेतावनी देते हुये शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही है।राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कह अवध बिहार योजना के अफसर अधिग्रहण के नाम पर फौजी व मध्यमवर्गीय परिवारो के घरो को गिराने व किसानो की जमीन कब्जा करने के प्रयास में लगे है जो गलत है,जिला प्रशासन अवध बिहार योजना के अफसरो की मनमानी को समय रहते नही रोकता है तो क्षेत्रीय किसानो व मध्यमवर्गीय परिवारो के साथ वो बड़ा प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।वो किसी भी हालत में लोगो के सपनो के आशियानो को उजड़ने नही देगे।