Breaking News

सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई संपन्न 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तर पर ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी ग्राम पंचायतों में अच्छे कार्य के संबंध प्रस्तुतीकरण संबंधी बैठक सम्पन्न हुयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानों को निर्देश दिये कि गांव में झूले लगवाइए एवं निरन्तर साफ-सफाई करायी जाये। गांव में कुछ नया करिए, नौनिहालों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि कोई विधवा महिला पेंशन से वंचित न रहे तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित न रह पाए। अच्छी लाभप्रद कृषि उत्पादन के लिए किसानों को तैयार किया जाये। स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन के साथ उन्हें सभी सुविधाओं के साथ सहायता उपलब्ध कराए तथा शौचालय बनवायें। उन्होंने कहा कि जिनके कच्चे मकान उन सभी को आवास दिया जाये तथा अमृत तालाबों को गुणवत्ता के साथ बनवाये, यह सुनिश्चित किया जाये।

इस दौरान कुछ प्रधानों ने खेल मैदान बनाने का संकल्प लिया। कुछ ने अपने ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने का संकल्प लिया। उपस्थित प्रधानों को उन्नयीकरण हेतु उत्प्रेरित किया। गांवों में बैटमिंटन कोर्ट, वाकिंग ट्रैक, फुटबाल मैदान बनाकर ग्राम नौनिहालों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को चेतावनी देते हुए हिदायती फरमान जारी किया कि कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्ध तरीके से कार्यों को सुनिश्चित किया जाये, यदि कोई ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व अन्य लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतते पाये गये तो उन पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मानक गुणवत्ता विहीन कार्यों को कराने वाले पंचायत सचिवों से रिकवरी के साथ-साथ बर्खास्तगी आदि कड़ी कार्यवाहियां सुनिश्चित की जायेंगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!