खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 इटौंजा की निवासिनी संजू पुत्री जयचंद ने कल्ली चौकी प्रभारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह विकास क्षेत्र गोंदलामाऊ के प्राथमिक विद्यालय रूपपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं । प्रति दिन की तरह आज सुबह समय लग भग 8 बजे वैन से उतरकर पैदल विद्यालय की तरफ जा रही थी । तभी पीछे से एक मोटर साइकिल सवार आगे रास्ते में अपनी बाइक खड़ी करके अश्लील हरकतें करने लगा । थोड़ा नजदीक पहुंचने पर जब उसने विरोध किया और पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल फोन निकला तो वह जान माल की धमकी देते हुए भाग गया । पीड़ित शिक्षका ने मांमले का शिकायती पत्र कल्ली चौकी प्रभारी को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।