खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के कृषकों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उद्यान विभाग से संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन एम.आई.डी.एच. योजनान्तर्गत द्वारा नवोन्मेषी कार्यक्रम अन्तर्गत कृषकों को मखाना की खेती के लिये प्रोत्साहित करने के लिए जनपद को 10 हेक्टेयर के लक्ष्य आवंटित किये गये हैं। जिसमें कृषकों को प्रति हेक्टेयर की लागत 80 हजार रुपये पर 50 प्रतिशत धनराशि 40 हजार रुपये अनुमन्य अनुदान देय है।
जनपद के कृषकों को उपरोक्त योजना के कार्यक्रम में लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रपत्र यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, मोबाईल नम्बर के साथ एकीकृत बागवानी विकास मिशन एम.आई.डी.एच. के कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग की बेवसाईट पर पंजीकरण कराना होगा तथा योजना का लाभ लेने के लिये समस्त आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। योजना का लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर विभागीय दिशा निर्देशानुसार देय होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, राजकीय पौधशाला परिसर, स्वरूप नगर फायर बिग्रेड केन्द्र पुलिस लाइन सीतापुर से सम्पर्क किया जा सकता है।