गोंडा, । परसपुर के गजसिंहपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। पत्नी का आरोप है कि उधारी के पैसे न चुकता कर पाने के कारण तनाव में आकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल, पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है।गजसिंहपुर गांव निवासी रामअधीन शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद सो गए थे। रविवार की सुबह वह अपने बिस्तर से गायब थे। स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने टीका बगिया में बबूल के पेड़ से उनका शव देखा। पुलिस ने मौके पर ही डाग स्क्वायड व अन्य एजेंसियों को बुला लिया। घंटों तक छानबीन की गई लेकिन, कोई सुराग नहीं लग सका। पत्नी फूलाकला का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति से उन्होंने उधार के तौर पर कुछ रुपये लिए थे। वह व्यक्ति उस पैसे को मांग रहा था। इससे वह परेशान रहते थे। पत्नी का कहना है कि शनिवार की रात वह काफी बेचैन थे। रात में 11 बजे तक वह जग रहे थे। बार-बार उठकर बैठ रहे थे। उसने पूछा भी लेकिन, उन्होंने कुछ नहीं बताया। कुछ देर बाद वह सो गई, इसके बाद जब उसकी नींद खुली तो उसके पति बिस्तर पर नहीं थे। खोजबीन के बाद उनका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। उसका कहना है कि पति ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। सीओ मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि पुलिस मौके पर है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी कुछ स्थिति स्पष्ट करेगी।