Breaking News

लड़कियों ने दुकान में किया हाथ साफ, गिरफ्तार

 

अंबेडकरनगर,। कपड़े की दो दुकानों में चोरी करते हुए दो बालिकाओं को दुकानदारों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मौके से फरार तीन महिलाओं को अकबरपुर कोतवाली के कसेरूआ बाजार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में महिलाओं ने खुद को राजस्थान प्रांत का बताया है।महरुआ बाजार में संदीप अग्रहरि व शिवमंगल अग्रहरि की अगल बगल कपड़े की दुकान है। रविवार शाम चार बजे शिवमंगल की दुकान पर तीन महिलाएं तथा उनके साथ दो बालिकाएं कपड़े की खरीदारी करने के बहाने पहुंची। शिवमंगल सभी लोगों को कपड़े दिखा रहे थे। इसी दौरान एक बालिका आठ साड़ी अपने झोली में डाल दुकान से फरार हो गई। बाद में शक होने पर दुकानदार ने तीनों महिलाओं की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद यही तीनों महिलाएं व एक लड़की संदीप अग्रहरि की दुकान पर पहुंची। वहां सूट दिखाने की बात कही। दुकानदार संदीप ने सूट निकालकर काउंटर रख दिया। इस दौरान लड़की पांच सूट झोले में डालकर भाग निकली। वहीं तीनों महिलाएं प्राइवेट बस पकड़ कर वहां से फरार हो गईं। दोनों बालिकाएं झोले के साथ बाजार में पैदल टहल रही थीं। दुकानदारों ने लड़कियों को दौड़ा कर पकड़ लिया।तलाशी में उनके झोले से आठ साड़ी, पांच सूट, पीतल के नौ गिलास आदि बरामद किए। यूपी 112 व थाने के पुलिस कर्मियों ने दोनों बालिकाओं को हिरासत में ले लिया। थाने पर ले जाकर उनसे पूछताछ की। वहीं तीनों महिलाओं को कसेरूआ बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पूछताछ चल रही है। पूछताछ में सभी ने खुद को राजस्थान का निवासी बताया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!