मेरठ, । लावड़ कस्बे के मौहल्ला चमारान स्थित शिया समुदाय के कब्रिस्तान में रविवार को दो कब्रे क्षतिग्रस्त देख शिया समुदाय के लोगों ने हंगामा किया। वहीं दूसरे संप्रदाय के युवक पर कब्र तोड़ने का आरोप लगाते हुए लावड़ चौकी में तहरीर दी।कस्बा निवासी अथर हुसैन, मौहम्मद अब्बास, नवाब हैदर, सज्जाद अब्बास, अमीर अब्बास, वसी आदि ने बताया कि शिया समुदाय के मौहल्ला चमारान में कब्रिस्तान है। जहां पर उनके पूर्वजों व बुजुर्गो की कब्रे है। वहीं पर दो पक्की कब्रे थी। आरोप है कि पड़ोस के एक युवक ने कब्रो को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी जानकारी शिया समुदाय के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचे। जहां पर हंगामा करते हुए रोष जताया।वहीं उन्होंने बताया कि बस्ती के लोग कब्रिस्तान में कूड़ा डालते है जिसका कई बार विरोध भी किया जा चुका है। कूड़ा उठवाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कोई समाधान नही हुआ। जिसके बाद समुदाय के लोग एकत्र होकर लावड़ चौकी पहुंचे और आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।मामले की जानकारी नहीं है। ऐसा है तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। श्योपाल सिंह, एसओ इंचौली
