Breaking News

सड़क पर बह रहा पानी प्रधान कर रहा मनमानी

संवाददाता सुनील मणि नगराम

विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत करोरा में बैंक ऑफ इंडिया के बगल में सड़क पर बह रहा पानी नगराम खुजौली मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी दोपहिया और चार पहिया वाहन से आने जाने वाले लोगों को को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है कई राहगीर तो इस गंदे पानी में गिर भी चुके हैं प्रधान सुधीर विश्वकर्मा अपनी प्रधानी में मस्त हैं उन्हें राहगीरों की कोई फिक्र नहीं है नगराम खजौली मार्ग चौड़ी सड़क है पूरी सड़क के ऊपर से गंदा पानी बह रहा है घरों का गंदा पानी बीमारियों को भी दावत दे रहा है विकासखंड मोहनलालगंज के कई बड़े प्रतिनिधि इसी रास्ते से आते जाते हैं फिर भी कोई इस समस्या का निस्तारण नहीं करने वाला है लगातार बह रहे पानी के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं खंड विकास अधिकारी केवल लाभकारी योजनाओं का ग्राम पंचायत में फीता काटते हैं मनरेगा इंटरलॉकिंग चकरोड निर्माण खड़ंजा निर्माण की तरफ ही उनका ध्यान रहता है लेकिन यह इतनी बड़ी समस्या है इसका निस्तारण नहीं कर पाए है लखनऊ आवागमन का यह सबसे व्यस्त मार्ग है फिर भी राहगीर चोटिल होकर इस गड्ढे में गिर रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि खंड विकास अधिकारी और प्रधान सुधीर विश्वकर्मा इसकी मरम्मत कब करवाते हैं यह सड़क पर बहता घरों का गंदा पानी कैसे रोका जाता है

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

error: Content is protected !!