कॉलोनी की सड़क पर जमा दूषित जलभराव विमारियो को दे रहा है दावत
जिम्मेदार बेपरवाह , ऐसे में जीवन यापन करने को मजबूर कालोनीवासी
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना शारदा नगर योजना के शारदा नगर द्वितीय वार्ड रूचि खंड प्रथम की आवासीय कॉलोनी के आवागमन मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चूका है जिसकारण बरसात का दूषित पानी सड़को पर सप्ताह भर से भरा हुआ है और कालोनीवासी बड़े बुजुर्ग व स्कूली बच्चे इस जलभराव के कारण बमुश्किल से आवागमन करने को मजबूर हैं | संक्रमित विमारियो की इस दौर में जलभराव से डेंगू जैसे बीमारी के मच्छर पनप रहे हैं कॉलोनी के अधिकतर घरो के लोग डेंगू मलेरिया और वायरल बुखार से ग्रसित चल रहे है किन्तु नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियो व स्थानीय पार्षद को क्षेत्रवासियों की समस्या को लेकर कोई सरोकार नहीं है | कालोनी निवासी वेद प्रकाश सिंह, वीरेंद्र कुमार पांडेय,
रमेश कुमार साहू,दीपक यादव,एसके मालिक,अतुल निगम,संजय पांडेय,वीके पांडेय,सुनील सिंह तोमर,आनंद कुमार यादव समेत कॉलोनी की महिलाओ का कहना हैं वह लोग इस एलडीए कॉलोनी में कई वर्षो से रह रहे है समय पर टैक्स भी जमा करते है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं हैं| अब तो बारिस भी बंद है सप्ताह भर पूर्व बारिस हुआ था तब यह पानी सड़को पर भरा हुआ है घरो में कई लोग बीमार पड़े है कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद से कहा गया लेकिन आश्वासन के अलावा समस्या को दूर करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं किया गया |
शारदा नगर वार्ड – द्वितीय के भाजपा पार्षद हिमांशु अम्बेडकर ने बताया कि कॉलोनी के ध्वस्त मार्ग को दुरुस्त करने के लिए पार्षद निधि से 25 लाख का फंड प्रस्तावित है । बरसात के बाद जल्द ही सड़क को दुरस्त करा दिया जाएगा । कॉलोनी में जल भराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव कर फांगिग की व्यवस्था की जाएगी ।
