Breaking News

कैब चालक ने लोहे की रॉड से पीट कर की पत्नी की हत्या,

हत्या के बाद पति ने कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को हत्या की दी जानकारी,

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

आलमबाग कोतवाली क्षेत्र का मामला,

आलमबाग,

आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक कैब चालक ने मंगलवार सुबह मामूली कहासुनी के दौरान पत्नी को लोहे की रॉड से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को हत्या किए जाने की जानकारी कन्ट्रोल रूम पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेने के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने हत्या में उपयुक्त लोहे की रॉड बरामद किया है।

आलमबाग कोतवाली इलाके के बडा बरहा मकान संख्या 549/240 में रहने वाले कैब चालक सुशील यादव पुत्र स्व हरिराम यादव अपनी पत्नी मीरा यादव 35 के साथ रहता था। मंगलवार सुबह पति कैब चालक ने पत्नी के कहासुनी होने पर पीट पीट कर लोहे की रॉड से कई वार कर अपनी पत्नी को हत्या कर दी। खून से लथपथ पत्नी का शव फर्स पर पड़ा देेख आरोपी पति ने ही कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय आलमबाग पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या में उपयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर आरोपी पति को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है। वहीं थाने पर पहुंचे मृतका के परिजनों बहन शिवानी यादव ने बताया कि उसकी बहन मीरा का विवाह 9 मार्च 2009 को सुशील यादव सग हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही पति पत्नी में अनबन के कारण लगभग पांच वर्षों तक अलग अलग रहते थे। कोर्ट द्वारा समझौते के बाद बहन और उसका पति एक साथ रहने लगे थे। लेकिन आरोपी पति सुनील अपनी आदतों से बाज नहीं आया और अपनी पत्नी को बेरहमी से मारता पीटता था। वहीं मंगलवार को पति ने पत्नी को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

परिजनों ने आरोपी पति पर दुसरी महिला से अवैध सम्बन्ध का लगाया आरोप,

हत्या की सूचना पाकर सहादतगंज में रहने वाले मृतका के परिजनों ने आलमबाग कोतवाली पहुंचकर आरोपी सुनील पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका की मां शोभावती ने लिखित शिकायत किया है। वहीं मृतका की बहन का आरोप है कि आरोपी का दूसरी महिला से अवैध सम्बन्ध है जिस कारण आरोपी अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था और मारपीट किया करता था।

हत्यारा निकला कोरोना पाजटिव, कराया गया भर्ती,

आलमबाग एसीपी अन्निध विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की हिरासत में आए आरोपी सुनील मेडिकल के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसे उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस कारण आरोपी से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं हो सकी है। आरटीपीसीआर की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!