खबर दृष्टिकोण संवाद
दुदही /कुशीनगर । दुदही ब्लॉक के ग्राम पंचायत जंगल लाल छपरा के सोहनपुर में जन प्रतिनिधियों द्वारा कई विकास कार्यों को किया गया है। लेकिन इस तस्वीर में एक कमी जरूर दिख रही है वह अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल स्थानीय लोगों के बार-बार कहने के बावजूद भी ग्राम प्रधान द्वारा इस कुएं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों व महिलाओं ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि ऐसी स्थिति सड़क पर होने की वजह से और अधिक हादसे होने के डर बने रहते हैं। कुएं मेें आए दिन पशु और कभी-कभी बच्चे तक गिर जाते हैं और आने जाने वाले लोगों के भी कुएं में गिरने की संभावना बनी रहती है। इतनी खतरनाक स्थिति होने के बावजूद जन प्रतिनिधियों द्वारा इसके ऊपर जाली अथवा मरम्मत का काम नहीं कराया जा रहा है और ग्राम प्रधान का कहना है कि जब बजट आएगा तब हम मरम्मत कार्य कराएंगे।
