खबर दृष्टिकोण
मानपुर/सीतापुर। शिक्षकों द्वारा बीआरसी मछरेहटा पर जमा की गयी चयन वेतनमान पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मछरेहटा बीईओ. को ब्लॉक अध्यक्ष देवर्षि प्रताप सिंह के निर्देशन में ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक महामंत्री नीरज गौतम ने बताया कि ब्लॉक के कई शिक्षकों द्वारा उनकी चयन वेतनमान फाइलों के बाबत शीघ्र कार्यवाही के लिए संपर्क किया गया। जबकि संगठन स्तर से प्रयास किये जाने का अनुरोध किया गया था। इसको लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मछरेहटा ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपा। पत्र का संज्ञान लेकर बीईओ मछरेहटा ने पूनम कुमारी, बृजेश राजवंशी, ऋषि शुक्ला, नीरज शुक्ला, रणजय सिंह, जूनियर संघ के ब्लॉक मंत्री मनोज वर्मा सहित कुल 10 शिक्षकों की लंबित चयन पत्रावलियों को अग्रेषित करते हुए बीएसए कार्यालय सीतापुर को प्रेषित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, रणजय सिंह, विवेक श्रीवास्तव, प्रवेश वर्मा, बृजेश राजवंशी इत्यादि मौजूद रहे।