अंकिता पांडेय कालपी जालौन
कोंच जालौन – श्री बाल रामलीला समिति द्वारा संचालित भुंजरया के रामलीला महोत्सव में रविवार की रात्रि रामलीला स्टेज पर मध्यरात्रि श्रीराम का राज्याभिषेक धूमधाम के साथ हुआ
गुरु बशिष्ठ ने प्रभु श्रीराम और माता जनकनंदिनी को उच्च सिंहासन पर प्रतिष्ठित कर उनका राज तिलक किया और आरती उतारी
इसके बाद छोटी सी लीला प्रस्तुत की गई जिसमें चारों वेदों ने ब्राह्मण वेश में आकर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया और भगवान भोले शंकर ने राम दरबार में आकर आनंदित होकर नृत्य किया तत्पश्चात् प्रभु श्रीराम ने अपने साथ आये बिभीषण सुग्रीव अंगद निषादराज गुह जामवंत नल नील आदि को सुंदर वस्त्राभूषण और अनेकानेक उपहार देकर विदा किया
इसी के साथ बाल रामलीला के वर्तमान महोत्सव का समापन हो गया लोगों ने भव्य और अनुपम राम दरबार की छवि का दर्शन किया
रामलीला के पदाधिकारियों ने सभी पांचों मूर्तियों को भावपूर्ण विदाई देकर उनके घरों को रवाना किया
बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिओम यादव, मंत्री माधव यादव रुचिर रस्तोगी विवेक लाक्षकार सीताराम अमीन राममोहन अग्रवाल मारुतिनंदन लाक्षकार अरुण वाजपेयी मृदुल दांतरे पवन दांतरे दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।