Breaking News

दो दिवसीय प्रशिक्षण परिवार नियोजन मे काउंसलर्स की भूमिका और उसके महत्व का हुआ आयोजन

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट 

सीतापुर। गुरुवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण परिवार नियोजन मे काउंसलर्स की भूमिका और उसके महत्व का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरपाल सिंह के निर्देशन में कार्यालय के सभा कक्ष मे पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पी०फ०आई० संगठन और मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से जिले मे चल रही उम्मीद परियोजना २.० के अंतर्गत प्रारंभ हुआ।

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर जिला स्वास्थ्य सूचना शिक्षा अधिकारी कैलाश नाथ मिश्र के द्वारा किया गया। परिचय व प्रतिभागियों की प्रशिक्षण से अपेक्षाओं सत्र पर विस्तार से चर्चा की व परिवार नियोजन मे काउंसलर्स की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनको एक महत्वपूर्ण घटक बताया और परिवार नियोजन कार्यक्रम में उनकी अग्रणी सेवाओं की महत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर संस्था के सीतापुर जिले के जीपीओ आलोक शुक्ला ने बताया की इस कार्यशाला का उद्देश्य पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पी०फ०आई० संघठन और मोबिअस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से जिले मे चल रहे उम्मीद परियोजना २.० के अंतर्गत स्थापित किए जाने वाले 9 ब्लॉकों सामुदायिक एव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक में एवं जिला महिला चिकित्सालय मे स्थापित किए जाने वाले उम्मीद परामर्श केंद्र मे परिवार नियोजन परामर्श की गुरवत्तापूर्वक सेवाओ को सुनिषित करना है और इन केंद्रों में तैनात काउंसलर्स और स्टाफ नर्स की क्षमतावर्धन करना है जिससे की परिवार नियोजन सेवाओं के लिए काउंसलर्स को और प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित करते हुए उनके द्वारा शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए जा सके। जिसके फलस्वरूप जनसमुदाय मे नवीन गर्भ निरोधक को अपनाए जाने की दर सुचारु रूप से बढ़े सके, जो की उत्तर प्रदेश पापुलेशन पॉलिसी-2021-30 का भी उद्देश्य है। इस अवसर पर जिले के परिवार नियोजन प्रबंधक जावेद, पी०फ०आई० संघटन की सी.बी.ओ. पूर्णिमा चौधरी के साथ अन्य जिलों से आए संस्था के प्रतिनिधि और जिले से आए 9 ब्लॉक व जिला महिला चिकित्सालय के एएफएचएस परामर्शदाता, फैमिली प्लानिंग परामर्शदाता और स्टाफ नर्स भी उपस्थित रहीं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!