ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
गंगा चरण
गोसाईगंज लखनऊ के नवाबअली पुरवा के पास दुर्घटना में महिला की मौतहोगई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये मृतक महिला शिवरानी सराय गुदौली की निवासिनी है। मृतका का घायल पुत्र धर्मेंद्र। अपने मामा के साथ बिरूहा जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कट पर दूसरी साइड जा रहा था तभी सुल्तानपुर की ओर से आ रही है पिकअप ने टक्कर मार दी। महिला की मौके पर मौत, होगई बेटा चोटिल, होगया मामा की हालात गंभीर, है जिसे जिला अस्पताल भेजा गया मृतक महिला शिव रानी, गंभीर रूप से घायल मामा बाबू लाल रावत., घायल बेटा धर्मेंद्र जो की मेदांता अस्पताल मे कार्यरत है। हाल मे ही पिता का देहांत हो गया था आज माँ भी दुनिया छोड़ गयी। बेटे का रो रो कर बुरा हाल है