मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम थाना स्थानीय पुलिस ने कनेरी गांव में बीती शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय विवाहिता की मौत के मामले में पति सहित ससुर को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर शनिवार को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था अन्य की तलाश जारी है नगराम क्षेत्र के दुल्हापुर हुसैनाबाद निवासी राजकुमार ने अपनी बेटी लक्ष्मी 22 वर्ष का विवाह 2 वर्ष पहले कनेरी गांव निवासी विजय कुमार के बेटे अजय कुमार के साथ किया था बताया कि उसकी बेटी लक्ष्मी से ससुराली जन 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे बेटी द्वारा मना करने पर उससे मारपीट करते थे । शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फांसी के फंदे पर झूल कर मौत हो गई थी मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर पुत्री की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था मृतका के पिता राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति अजय ससुर विजय सास सरस्वती ननंद मोनी दो देवरों अजीत व मनीष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि मामले में मृतका के पति अजय व ससुर विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बाकी के चार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
