परिजनों ने सहेली समेत अपने विरोधी पर लगाया अपहरण का आरोप , मुकदमा दर्ज,
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 25 मई को अपने सहेली संग इंटरव्यू के लिए निकली युवती लापता हो गई और उसका मोबाईल फोन भी बंद हो गया । पुत्री से कोई संपर्क न हो पाने और काफी तलाशने के बाद भी कोई पता न चलने पर पिता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आलमबाग कोतवाली थाना क्षेत्र के मकान संख्या 283/56 हरचन्दपुर गढी कनौरा में रहने वाली विजय कुमार वर्मा ने बताया कि उनके घर पर बिमारी पत्नी बड़ी पुत्री व छोटी 25 वर्षिय पुत्री प्रीति वर्मा रहती है। बीते 25 मई को उनकी पुत्री प्रीति की सहेली शिवानी निवासी कसाई बाड़ा मवैया ने फोन पर उनकी पुत्री प्रीति नौकरी के लिये इण्टरव्यू देने की बात कह अपने साथ घर से साढ़े ग्यारह बजे घर से गई थी। जिसके आधे घंटे बाद ही उनकी पुत्री का मोबाईल फोन बंद हो गया | जिसके पश्चात उन्होंने अपनी पुत्री की खोजबीन करने के साथ उसकी सहेली शिवानी से मोबाइल फोन पर पूछताछ की लेकिन उसने गोल मोल जवाब देते हुए बताया कि प्रीति बलराम पुत्र दयाराम निवासी सदरौना के साथ इन्टरव्यू देने बाद चली गयी है । वही गुमशुदा युवती प्रीति के परिजनों का कहना था कि उनके व बलराम के परिवार मे विवाद चल रहा है। लेकिन बलराम उनकी पुत्री प्रीती के पीछे करीब दो वर्षो से पड़ा हुआ है । वह जबरन उनकी पुत्री प्रीति से शादी करना चाहता है | वही गुमशुदा युवती के पिता ने बलराम व उसके परिवार समेत पुत्री प्रीति की सहेली शिवानी तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ षड्यंत्र कर अपहरण करने का आशंका जता स्थानीय थाने आलमबाग में पुलिस से लिखित शिकायत की है | आलमबाग इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने बताया कि पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर युवती के तलाश के लिए पुलिस टीम लगाया गया है |