खबर दृष्टिकोण संवाद
पडरौना, कुशीनगर । विकास खंड पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत अभिकर्ता सदरे आलम को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष ज्यादा बीमा करने पर सम्मानित किया गया। भारतीय जीवन बीमा से लगातार दूसरी वर्ष सम्मानित होने पर वह अत्यंत प्रसन्न हुए। स्थानीय क्षेत्र के एक गाँव यानि जंगल बनबीरपुर के निवासी सदरे आलम की जिंदगी भी एक आम लड़को की तरह ही था कि देश दुनिया मे क्या हो रहा है इन सब से कुछ नही लेना-देना था। लेकिन इनकी मुलाकात ऐसे दो लोगो से होती है जो इनकी जिंदगी को बदल कर रख देती है एक ने समाज के लोगो की मदद करना सिखाया तो दुसरे ने मदद के लिये अपने आपको मजबूत होने का तरीका बताया। भारतीय जीवन बीमा के माध्यम से लगातार अपनी सेवा दे रहे सदरे आलम ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम के डीओ एमादुल अर्श व मुहम्मद एहतशाम जाफर की दुआ से और मेरे प्यारे बीमा धारको की वजह से मैं फिर दूसरी बार शतकबीर, और अर्द्धशतकबीर होने का गौरव प्राप्त हुआ। आज फिर सब कुशीनगर के भारती जीवन बीमा निगम के शाखा ब्रांच मैनेजर तथा विकाश कुमार शाही तथा विकास अधिकारी एमादुल अर्श के हाथो से सम्मनित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आये विकास अधिकारी तथा अभिकर्ता गण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।