मुखबिर कि सूचना थाना जीआरपी हरदोई ने रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल पर्स व अन्य सामान की चोरी करने वाला एक शातिर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू कुमार
जीआरपी अनुभाग/ लखनऊ।मुखबिर कि सूचना थाना जीआरपी हरदोई ने रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल पर्स व अन्य सामान की चोरी करने वाला एक शातिर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषीकेश यादव
ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार हरदोई व सर्विलांस सेल जीआरपी लाईन लखनऊ टीम ने रेलवे स्टेशन आंझी-शाहाबाद के प्लेटफार्म नं0- 02 से गिरफ्तार किया है । पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय
बबलू सक्सेना(23) पुत्र स्वर्गीय लटूरी निवासी ग्राम दियोरारा थाना अलापुर जिला बदायूं के रूप में दिया है।पकड़े शातिर पर पूर्व में कई मामले दर्ज है शातिर एक अपराधी किस्म है । फिलहाल पकड़े गए शातिरको हिरासत में लेकर विधिक करवाही कि जा रही है।



