Breaking News

नगर में बंदरों के आतंक से परेशान नगर बसियों ने वन विभाग के अधिकारियों से की शिकायत।

 

रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन

जालौन। नगर में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बंदरों की बढ़ती संख्या से लोग परेशान हैं। नगर के लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है।
नगर में बंदरों की संख्या पहले ही बहुत थी। धीरे-धीरे इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले ये नगर की फुटकर सब्जी मंडी के आसपास के मोहल्ला नारोभास्कर, गणेशजी, चौधरयाना, जोशियाना, हरीपुरा, बैठगंज व बालमभट्ट तक सीमित थे। धीरे-धीरे ये नगर के अधिकांश मोहल्लों में पहुंच गए। गल्ला मंडी , थोक सब्जी व फल सब्जी मंडी व जहां जहां भी उत्सव गृह जहां से उन्हें खाने मिल रहा है, वहीं बंदर पहुंच गए हैं। बंदरों के कारण पहले लोगों को खाने का सामान लेकर जाने, छत पर कपड़े सुखाने या छत पर अनाज आदि सुखाने में दिक्कत होती थी। अब तो इनका आतंक गल्ला मंडी आदि में इतना ही कि मोटरसाइकिल को देखर उसका सीट कवर फाड़ देते हैं। झोले सामान निकालकर ले जाते हैं अगर विरोध करो काट लेते हैं। इसके बाद भी वन विभाग इनको पकड़कर जंगल में भेजने का प्रयास नहीं कर रहा है। नगरवासी सुरेंद्र कुशवाहा, रहीस खान, नवीन, अमित, अशफाक आदि ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि नगर से बंदरों को पकड़ कर जंगल में भिजवाया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!