खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन एवं खेल निदेशालय, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से 29 अगस्त 24 को दादा ध्यानचंद हॉकी के जादूगर के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस 24 के उपलक्ष्य में 26 अगस्त से 31 अगस्त 24 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय द्वारा 28 अगस्त 24 को 2 दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में 7 टीमों ने प्रतिभाग किया गया। आज की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के डा ओएन वर्मा जी रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मंयक आनंद, रवि सिंह, उदय सिंह, सुश्री अंजली, सुश्री प्रियांजली सिंह आदि रहे। अंकुर सिंह, सुमित यादव, विकास, शुभम , चंचल, विशाल आदि रहे। इस मौके बेसिक शिक्षा विभाग के राज शर्मा प जिला खेल कार्यालय के प्रशिक्षक विवेक सिंह, विवेक सिंह, मयंक, सुरेन्द्र, देवेंद्र एवं विभिन्न विद्यालयों शारीरिक शिक्षक एवं अभिभावक व सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
हॉकी मैच के परिणाम जिसमें पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली बनाम जेएलएमडी बिसवां के मध्य खेला गया जिसमें केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली पेलान्टी शूट आउट से 2-0 से विजय रही। दूसरा मैच गौरी बाल विद्या मंदिर बनाम केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय पाली टीम के मध्य खेला गया जिसमें केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय पाली टीम 2-0 से विजय रही। पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ए टीम बनाम स्टेडियम बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए टीम 3-2 से विजय रही।
उन्होंने बताया कि शेष मैच कल 29 अगस्त 24 को खेले जायेगें।