लखनऊ। फीट इंडिया के तहत शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए महानगर स्थित 35 बटालियन पीएसी स्टेडियम में वेलनेस लखनऊ द्वारा 3 घंटे, 6 घंटे एवं 12 घंटे के स्टेडियम रन का आयोजन किया गया।स्टेडियम रन में रंगबाज ग्रुप के अंतर्गत यूपी रोडवेज के कर्मचारी नेता रुपेश कुमार, सुमन रावत, क्षितिज शुक्ला, डॉ रोहन, आरपी सिंह, डॉ अनुराग, अमृत्य सिन्हा, संजीव साजन, कुशाग्रा कपूर, मनीष श्रीवास्तव, तान्या, राजेंद्र सहित दर्जनों लोगों ने भाग लेकर 3 घंटे, 6 घंटे एवं 12 घंटे का रन पूरा किया। ग्रुप के सभी सदस्य नूतन सिन्हा को मिस कर रहें थे स्टेडियम रन में रंगबाज ग्रुप ने अपना दबदबा कायम रखा।
