Breaking News

कनाडा की महिला को सांस लेने में दिक्कत, डॉक्टरों ने पहली बार लिखा- जलवायु परिवर्तन की मरीज

हाइलाइट

  • जलवायु परिवर्तन का पहला मरीज कनाडा से आया था
  • 70 साल की महिला को सांस लेने में होती है परेशानी
  • डॉक्टरों ने कहा- क्लाइमेट चेंज की वजह से ऐसा हुआ
  • अगर आप बीमारी की तह तक नहीं गए तो स्थिति और खराब हो जाएगी।

नई दिल्ली/ओटावा
कनाडा में दुनिया का पहला मरीज सामने आया है, जिसके बारे में कहा जाता है जलवायु परिवर्तन इसके कारण बीमार। 70 साल की इस महिला को सांस लेने में तकलीफ है। इसके अलावा उन्हें और भी कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बीमारी की वजह जलवायु परिवर्तन से बने हालात हैं. यह पहली बार है कि डॉक्टरों को किसी मरीज की बीमारी के लिए जलवायु परिवर्तन शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा है। डॉक्टर केल मेरिट ब्रिटिश कोलंबिया में महिला का इलाज करती हैं। उन्होंने अपनी डायग्नोसिस रिपोर्ट में लिखा- दस साल में पहली बार मुझे लगा कि मरीज की बीमारी का कारण जलवायु परिवर्तन है। महिला मधुमेह और हृदय की भी मरीज है।

बता दें कि हाल ही में ग्लासगो में हुए COP-26 क्लाइमेट समिट में दुनिया भर में बढ़ते तापमान और गर्मी का मामला उठाया गया था.

‘सिर्फ लक्षणों का इलाज करना समाधान नहीं’
डॉ. मेरिट ने आगाह किया कि अगर लक्षणों के आधार पर इलाज जारी रखा गया और बीमारी की तह तक नहीं गया तो स्थिति और खराब हो जाएगी. जून में मरीज की बीमारी का पता चला था। उस समय लू चल रही थी। उन्हें हाइड्रेटेड रखना भी मुश्किल हो रहा था। देश में हालात इतने खराब थे कि अकेले ब्रिटिश कोलंबिया में ही 500 लोगों की मौत हो गई थी। हवा की गुणवत्ता 53 गुना तक खराब हो चुकी थी।

जलवायु परिवर्तन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Source-Agency News

About khabar123

Check Also

यह बम परमाणु से भी ज्यादा ताकतवर है — भारत के पास टेस्ट का है मौका, पाकिस्तान में खतरे की भावना बढ़ी।

  अगर दुनिया के मानचित्र को देखा जाए तो ऐसे नौ देश हैं, जो कि …

error: Content is protected !!