नवरात्रि में चहुं ओर सजे माता रानी के पंडाल
अंकुर कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण
कदौरा
नवरात्रि में बबीना में सजे मां दुर्गा के पंडालों में भक्ति पूर्ण आयोजन में आस्था वालों की भीड़ उमड़ रही है मां दुर्गा के कई पंडालो में सजीव झांकियों ने मन मोह लिया बबीना में बड़ी माता मंदिर में सजाए गए मां दुर्गा के भव्य पंडाल में सजीव झांकियों का आयोजन हुआ वहीं बाल्मिक मंदिर में माता रानी के पंडाल में भक्तों की भीड़ देखने को मिली नवरात्रि के चलते समस्त क्षेत्र माता के भजनों से गुंजायमान हो रहा है कदौरा क्षेत्र के हर एक गांव में मां दुर्गा के पांडाल सजे हुए हैं वहीं बबीना में बड़ी माता मंदिर और बाल्मिक मंदिर में रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं बड़ी माता मंदिर के पुजारी श्रीकांत द्विवेदी द्वारा बताया गया कि साल में कुल चार नवरात्रि आते हैं दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होते हैं बृहस्पतिवार को पंचमी के दिन मंदिर में रौनक देखते ही बनी बिजली की रंग बिरंगी झांकियों की छाटा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है भक्तों ने माता रानी से कल्याण की प्रार्थना की वही माता रानी के मंदिर में भक्त अजय यादव एवं बबलू सविता के द्वारा फल का प्रसाद वितरण किया गया