खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कोंच। जालौन जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोमवार को यहां नगरपालिका द्वारा संचालित कान्हा गोशाला में कान्हा का प्राकट्योत्सव परंपरागत रूप से पूरे श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और हवन के बाद गोशाला में गाय का पूजन किया तथा गायों को गुड़ चना और फल खिलाए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने गोशाला में गायों की पूजा करके उन्हें मालाएं पहनाई। पालिका के तत्वाधान में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। विधायक ने कहा, आज सनातन संस्कृति के महानायक योगेश्वर भगवान कृष्ण को गायों से अत्यधिक प्रेम है इसीलिए उनका एक नाम गोपाल भी है। गाय को सनातन संस्कृति में मां का दर्जा दिया गया है क्योंकि उनमें तैंतीस कोटि देवताओं का वास बताया गया है। हर सनातनी का दायित्व है कि गोपालन अवश्य करे। पालिकाध्यक्ष ने कहा, गाय की सेवा करना हर एक हिंदू का धर्म है। इस मौके पर ईओ पवन किशोर मौर्य,
आरआई सुनील यादव, एसआई हरिशंकर निरंजन, राजेश्वरी यादव, सभासद ममता देवी वर्मा, दंगल यादव, विनोद सोनी, मनोज मोर, रामजी गुप्ता, अशोक गुर्जर, विपिन निरंजन, अवधेश प्रधान पचीपुरी, नरेश वर्मा, शिवम ताम्रकार, राजा गुप्ता, श्याम बिहारी तीते, मनीष नगरिया, सभासद लकी दुवे, रघुवीर कुशवाहा, सीमा अहिरवार, चिंटू शांडिल्य, विकास पटेल, अंकुश, मनोज इकड़या, राहुल वर्मा सहित लोग मौजूद रहे
